कभी-कभी की बात अलग है, पर फ्रिजी बालों को हमेशा सुंदर, मुलायम और चमकदार रखना हो, तो घर में ही बनाएं कुछ खास हेअर स्प्रे, जो बनाने में आसान हैं। ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनी की चेअरपर्सन डॉ. ब्लॉसम कोचर का कहना है कि हेवी केमिकल युक्त हेअर स्प्रे कुछ समय तक बालों काे चमकदार रखते हैं, पर सच पूछा जाए तो

कभी-कभी की बात अलग है, पर फ्रिजी बालों को हमेशा सुंदर, मुलायम और चमकदार रखना हो, तो घर में ही बनाएं कुछ खास हेअर स्प्रे, जो बनाने में आसान हैं। ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनी की चेअरपर्सन डॉ. ब्लॉसम कोचर का कहना है कि हेवी केमिकल युक्त हेअर स्प्रे कुछ समय तक बालों काे चमकदार रखते हैं, पर सच पूछा जाए तो

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

कभी-कभी की बात अलग है, पर फ्रिजी बालों को हमेशा सुंदर, मुलायम और चमकदार रखना हो, तो घर में ही बनाएं कुछ खास हेअर स्प्रे, जो बनाने में आसान हैं। ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनी की चेअरपर्सन डॉ. ब्लॉसम कोचर का कहना है कि हेवी केमिकल युक्त हेअर स्प्रे कुछ समय तक बालों काे चमकदार रखते हैं, पर सच पूछा जाए तो

Want to gain access to all premium stories?

Activate your premium subscription today

  • Premium Stories
  • Ad Lite Experience
  • UnlimitedAccess
  • E-PaperAccess

कभी-कभी की बात अलग है, पर फ्रिजी बालों को हमेशा सुंदर, मुलायम और चमकदार रखना हो, तो घर में ही बनाएं कुछ खास हेअर स्प्रे, जो बनाने में आसान हैं। ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ कंपनी की चेअरपर्सन डॉ. ब्लॉसम कोचर का कहना है कि हेवी केमिकल युक्त हेअर स्प्रे कुछ समय तक बालों काे चमकदार रखते हैं, पर सच पूछा जाए तो ये बालों को डैमेज करते हैं। अच्छा होगा हर्बल हेअर स्प्रे लगाएं।

रोजमेरी हेअर स्प्रे

1 बड़ा चम्मच ड्राई रोजमेरी को 1 लीटर पानी में उबालें और आधी मात्रा रह जाने पर आंच से उतार लें। ठंडा होने पर इसे छान लें और स्प्रे बोतल में भर कर फ्रिज में रखें। सूखे की जगह आप ताजे रोजमेरी भी ट्राई कर सकती हैं।

एलोवेरा हेअर स्प्रे

3 बड़े चम्मच विच हेजल, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल, 15 ड्रॉप रोजमेरी असेंशियल ऑइल, 5 ड्रॉप लेवेेंडर असेंशियल ऑइल, 5 ड्रॉप टी ट्री असेंशियल ऑइल और 5 बूंद लेमन असेंशियल ऑइल को 1 लीटर पानी में मिलाएं और अच्छी तरह से शेक करें। इसे स्प्रे बोतल में भरें। दिन में 2 बार बालों पर स्प्रे कर सकती हैं। शैंपू करने से पहले इसे बालों की जड़ों पर भी लगा सकती हैं। इस स्प्रे से ना सिर्फ बालों से अच्छी खुशबू आएगी, बल्कि बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी।

कलौंजी हेअर स्प्रे

1 बड़ा चम्मच मेथीदाना, 1 बड़ा चम्मच कलौंजी, 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल और 1/2 गिलास पानी लें। हेअर स्प्रे बनाने के लिए पानी गरम करें। मेथीदाना और कलौंजी डाल कर उबालें। आंच से उतार कर ठंडा करें। स्प्रे बोतल में भरें और इसमें गुलाबजल मिलाएं। इसे फ्रिज में रखें। रात को सोने से पहले बालों में अच्छी तरह लगाएं और अगले दिन शैपू करें। आप चाहें तो शैंपू करने से 2 घंटे पहले भी लगा सकती हैं।

राइस वॉटर हेअर स्प्रे

2 बड़े चम्मच चावल धो कर एक कटोरी पानी में रात भर भीगने दें। इसे छान लें। इसमें कुछ बूंद टी ट्री असेंशियल ऑइल की मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर कर अच्छी तरह से शेक करें। इसे फ्रिज में रखें।

कैमोमाइल हेअर स्प्रे

1 लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच कैमोमाइल फूल उबालें। ठंडा करके इसे छान लें। स्प्रे बोतल में भरें। अब इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑइल मिलाएं। अच्छी तरह से शेक करें और फ्रिज में रखें। दिन में दो बार इसे बालों में स्प्रे करें। बालों से खुशबू आएगी और बाल सुंदर हो जाएंगे।