एलोवेरा हेअर स्प्रे

Fresh and dried rosemary leaves isolated on white background.

3 बड़े चम्मच विच हेजल, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल, 15 ड्रॉप रोजमेरी असेंशियल ऑइल, 5 ड्रॉप लेवेेंडर असेंशियल ऑइल, 5 ड्रॉप टी ट्री असेंशियल ऑइल और 5 बूंद लेमन असेंशियल ऑइल को 1 लीटर पानी में मिलाएं और अच्छी तरह से शेक करें। इसे स्प्रे बोतल में भरें। दिन में 2 बार बालों पर स्प्रे कर सकती हैं। शैंपू करने से पहले इसे बालों की जड़ाें पर भी लगा सकती हैं। इस स्प्रे से ना सिर्फ बालों से अच्छी खुशबू आएगी, बल्कि बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी।

कलौंजी हेअर स्प्रे

1 बड़ा चम्मच मेथीदाना, 1 बड़ा चम्मच कलौंजी, 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल और 1/2 गिलास पानी लें। हेअर स्प्रे बनाने के लिए पानी गरम करें। मेथीदाने और कलौंजी डाल कर उबालें। आंच से उतार कर ठंडा करें। स्प्रे बाेतल में भरें और इसमें गुलाबजल मिलाएं। इसे फ्रिज में रखें। रात काे सोने से पहले बालों में अच्छी तरह लगाएं और अगले दिन शैपू करें। आप चाहें तो शैंपू करने से 2 घंटे पहले भी लगा सकती हैं।

रोजमेरी हेअर स्प्रे

1 बड़ा चम्मच ड्राई रोजमेरी को 1 लीटर पानी में उबालें और आधी मात्रा रह जाने पर आंच से उतार लें। ठंडा होने पर इसे छान लें और स्प्रे बोतल में भर कर फ्रिज में रखें। सूखे की जगह आप ताजे रोजमेरी भी ट्राई कर सकती हैं।

राइस वॉटर हेअर स्प्रे

2 बड़े चम्मच चावल धाे कर एक कटोरी पानी में रात भर भीगने दें। इसे छान लें। इसमें कुछ बूंद टी ट्री असेंशियल ऑइल की मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर कर अच्छी तरह से शेक करें। इसे फ्रिज में रखें।

कैमोमाइल हेअर स्प्रे

1 लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच कैमोमाइल फूल उबालें। ठंडा करके इसे छान लें। स्प्रे बोतल में भरें। अब इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑइल मिलाएं। अच्छी तरह से शेक करें और फ्रिज में रखें। दिन में दो बार इसे बालों में स्प्रे करें। बालों से खुशबू आएगी और बाल सुंदर हो जाएंगे।