लंबे घने बाल चाहती हैं, तो घर में बनाएं स्पेशल तेल
अपने बालों के टाइप के मुताबिक स्पेशल तेल का इस्तेमाल करें। रूखे, तैलीय, मेच्योर, नॉर्मल, दोमुंहे, असमय सफेद होते बाल, हेअर कलर से कड़े होते बाल या फिर बालों के गिरने की समस्या को दूर करने के लिए अलग-अलग तरह के तेल होते हैं।
1 एक कप सरसों, तिल, बादाम, नारियल तेल को बराबर मात्रा में ले कर मिक्स करें। इसमें 4 बड़े चम्मच ऑलिव ऑइल मिलाएं। इसे बहुत रूखे बालों में ओवरनाइट लगा कर रखें। अगले दिन शैंपू से बालों को धो लें।
2 तिल का तेल और नारियल का तेल मिक्स करके गरम तवे पर कटोरी रख गुनगुना कर लें। माइक्रोवेव में भी गरम कर सकती हैं। यह सामान्य बालों के लिए अच्छा है और समय से पहले ग्रे हेअर की परेशानी भी दूर कर सकता है। हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल करें।
3 नारियल और बादाम का तेल मिक्स करके लगाएं। इसमें मेथीदाना भी डाल कर रखें। यह स्कैल्प को हेल्दी रखने और हेअर ग्रोथ के लिए रामबाण का काम करता है।
4 आंवले का तेल सिर को ठंडा रखता है और बालों को असमय सफेद होने से रोकता है। सूखे अांवले अौर मेथीदाना नारियल तेल में डाल कर रखें अौर कुछ दिन बाद इस्तेमाल में लाएं।
5 बहुत ड्राई और प्री मेच्योर ग्रे हेअर की समस्या से दूर रहने के लिए हर हफ्ते एक बार ऑलिव, अरंडी और तिल का तेल मिक्स करके लगाएं।
6 रूसी की समस्या को दूर रखने के लिए नारियल के तेल में सूखे नीम के फूल, तुलसी की सूखी पत्तियां, गुड़हल के सूखे फूल और मेथीदाना पका लें। हफ्ते में 2 बार नियमित इस्तेमाल से इसका कमाल देखें।
7 विटामिन ई ऑइल की कुछ बूंदें ऑलिव ऑइल में मिक्स करके लगाएं, तो बालों को पोषण मिलेगा और दोमुंहे बालों की समस्या भी दूर होगी। अगर अॉलिव अॉइल नहीं है, तो नारियल तेल ट्राई करें।
8 सरसों तेल में सफेद तिल, मेथीदाना और खसखस डाल कर छोड़ दें। हफ्तेभर बाद इसका इस्तेमाल करें। बालों के गिरने की परेशानी दूर होगी।
9प्योर कोकोनट ऑइल में रोज या लैवेंडर ऑइल की कुछ बूंदें डाल कर इसकी पौष्टिकता को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। बालों में चमक बढ़ेगी अौर दोमुंहे बालों की समस्या भी नहीं रहेगी।
10 बालों की कंडीशनिंग अच्छी तरह करने के लिए अपने हेअर ऑइल में कुछ बूंदें ग्लिसरीन या शहद की मिलाएं और बालों की जड़ों में मालिश करें। बाल टूटने और उलझने से बचे रहेंगे।
11 एक छोटा चम्मच खसखस और काला तिल, थोड़े करीपत्ते 1 कप वेजिटेबल ऑइल में मिलाएं। इसे धीमी आंच पर पकाएं। ठंडा कर छान लें। हफ्ते में 2 बार बालों की जड़ों में लगाएं। बाल गिरने बंद होंगे।
12 नारियल के दूध में 1 अंडे का सफेद हिस्सा और 2 बड़े चम्मच शहद मिला कर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाने के एक घंटे के बाद धोएं।