यंग जनरेशन की पसंद में इन दिनों काफी बदलाव देखा जा रहा है। इस साल लैब में बने डायमंड, रिअल डायमंड और कलर्ड स्टोन का कॉम्बिनेशन देखा जाएगा।
डायमंड के अलावा पिंक सफायर, एमरल्ड और एमेथिस्ट स्टोन की भी काफी डिमांड अंगूठियों में देखी जा रही है।
जहां तक लड़कों की बात है, तो वे बहुत ट्रेंडी या बड़ी रिंग पहनने के बजाय सिंपल रिंग पहनना पसंद करते हैं जैसे सिंगल सॉलिटेयर वाला एक सिंपल बैंड।
इंगेजमेंट रिंग खरीदते समय ध्यान रखें कि इसमें शॉर्प एजेस, डेलिकेट डिजाइन ना हो, वरना ये जल्दी डैमेज हो सकती है।
सॉलिड गोल्ड की रिंग खरीद रहे हों, तो बहुत जालीदार डिजाइन न खरीदें, इसमें गंदगी ज्यादा फंसती है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से भी ठीक नहीं है।