जब घर में खास गेस्ट आ रहे हों या फॉर्मल गैदरिंग हो, तो कांटे चम्मच को नैपकिन के अंदर फोल्ड करके रखें।
नैपकिन की बो बना कर उसे नैपकिन होल्डर से सिक्योर कर दें, इसे बनाना बहुत आसान है।
पतले नैपकिन से टॉप पर इस तरह से भी बो बनायी जा सकती है। फिर इस पर नैपकिन होल्डर लगा दें।
नैपकिन को दोनों हाथों से पकड़ कर बीच में से फोल्ड कर लें और बटरफ्लाई बना दें। इसके अलावा कुछ सिंपल स्टाइल भी बना सकती हैं।
पेपर नैपकिन को फैन स्टाइल में मोड़ें और फ्रेश लीव्स से सजाएं।