माइग्रेन का दर्द आजकल बहुत आम हो गया है। इसमें सिर के एक हिस्से में तेज दर्द होता है।
कई बार यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि मरीज रूटीन काम भी नहीं कर पाता। इसमें दर्द, चक्कर आना, जी मिचलाना शामिल है।
जिन्हें माइग्रेन हो, वे दोपहर और रात में खाने से पहले 10-10 ग्राम शहद चाटें, 10 दिन में ही फर्क दिखने लगेगा।
तुरंत राहत चाहिए हो, तो मेहंदी की पत्तियों को पीस कर माथे पर लेप करें।
गरम दूध में मिश्री और देसी घी मिला कर पीने से माइग्रेन 1 सप्ताह में ठीक हो जाता है।