अगर आपकी भी इस साल शादी होने वाली है, तो अपने लिए चूड़ा या चूड़ियां चुनते समय आप भी कुछ बातों का ध्यान रखें
अगर लहंगा बहुत हेवी है, तो इसके साथ सिंपल चूड़ा रखें। लहंगे के वर्क के हिसाब से आगे और पीछे के कड़े मैच करवाएं
ऐसी लटकन वाली बैंगल्स ब्राइड के साथ-साथ उसकी भाभी या सहेलियां भी पहन सकती हैं। हेवी साड़ी या लहंगे के साथ ये बेस्ट लगेंगी।
सिल्क की साड़ी या लहंगे के साथ टेंपल लुक वाले कड़े बेस्ट लगेंगे। इन्हें प्लेन चूड़े या चूड़ियों के साथ मिक्स करके पहनें
जिन्हें हेवी या रॉयल लुक पसंद आता है, वे हेवी वर्क वाली ज्वेल्ड या गोल्डन एंबेलिश्ड चूड़ियां चुन सकती हैं।
अगर राजस्थानी लुक चाहिए तो मीने के वर्क वाले ग्रीन और रेड कॉम्बिनेशन के कड़े चुनें