एवरग्रीन ब्यूटी भाग्यश्री की सिंपल शिफॉन साड़ी हर उम्र की महिला पहन सकती है।
श्वेता तिवारी की लाइट ग्रीन साड़ी को बेल्ट के साथ पहनें, तो पार्टी में सबसे अलग दिखेंगी आप।
सिल्क की प्लेन पैरेट ग्रीन साड़ी को कम से कम एक्सेसरीज के साथ पहनें।
पतली महिलाएं प्लेन ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ हॉट ब्लाउज पहन सकती हैं।
काजोल की यह प्रिंटेड शिफॉन साड़ी प्लस साइज महिलाओं के लिए बेस्ट है।
सिल्क की बॉर्डर वाली साड़ी को हेवी ब्लाउज के साथ पहनें।
पहली तीज हो तो प्लेन सिल्क की साड़ी पहन कर आलिया की तरह स्टाइलिंग करें।