Wednesday 23 December 2020 12:39 PM IST : By Ruby Mohanty

जब ब्यूटी पार्लर जाएं या ब्यूटीशियन को घर बुलाएं तो किन बातों का ध्यान रखें

कोरोना की मुसीबत कब तक रहेगी, पता नहीं। लेकिन काम तो फिर भी चलता रहेगा। ऑफिस ही नहीं, अब धीरे-धीरे क्लब, जिम और ब्यूटी पार्लर भी खुल चुके हैं। लेकिन सच तो यह है कि विश्वभर के ब्यूटी बिजनेस पर बुरा असर पड़ा है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां के सैलून व पार्लर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष मीनाक्षी दत्ता के अनुसार, ‘‘दिल्ली में 8,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड सैलून और पार्लर हैं। एक लाख लाेगों को इससे रोजगार मिलता है। कोरोना के डर की वजह से लगभग 70 प्रतिशत सैलून व पार्लर का बिजनेस प्रभावित हुआ है। इसके अलावा भारत के दूसरे प्रांतों से भी लड़के-लड़कियां ब्यूटीशियन का काम सीखने यहां आते हैं। उनकी गिनती में भी 50 फीसदी तक की कमी आयी है।’’ स्त्री और पुरुष दोनों ही मानते हैं कि होम ब्यूटी ट्रीटमेंट ज्यादा सेफ है। पर कुछ ब्यूटी उपचार ऐसे हैं, जिनके लिए आपको किसी एक्सपर्ट की ही मदद लेनी होती है जैसे हेअर कट, कटोरी वैक्स, आई ब्रो शेपिंग और फैशन हेअर कलर या हेअर रिबॉन्डिंग। इसके लिए पार्लर जाना पड़ता है।

बड़े पार्लरों में सेफ्टी कैसे

beautician-1

सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन के सिगनेचर पार्लर में लॉकडाउन के बाद पार्लर खुलने पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। शहनाज हुसैन बताती हैं, ‘‘कोविड-19 का बाकी बिजनेस की तरह ब्यूटी और वेलनेस बिजनेस पर भी बहुत बुरा असर देखा गया है। अब सभी ब्यूटी पार्लर्स की तरह हमारा पार्लर भी खुल चुका है। हम अपने पार्लर में पहले की तरह ही ब्यूटी सर्विस दे रहे हैं। पार्लर खोलने के बाद सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं। हमने अपने क्लाइंट की सेफ्टी के लिए पार्लर में एंट्री करने से पहले मास्क पहनने और फोन में आरोग्य सेतू एप के डाउनलोड होने का नियम बनाया है, जिससे कस्टमर का सेफ्टी स्टेटस पूरी तरह कंफर्म हो सके। क्लाइंट के ब्यूटी ट्रीटमेंट के अपॉइंटमेंट्स पर भी पूरी सख्ती से नजर रखी जाती है, अपॉइंटमेंट्स के समय का पूरा पालन किया जाता है, जिससे पार्लर में भीड़ ना हो व सोशल डिस्टेंसिंग कायम रहे। हम अपने पार्लर में हाई क्वाॅलिटी हाइजीन मेंटेन कर रहे हैं। पूरा पार्लर काम के दौरान दिन में तीन बार सैनिटाइज होता है। थर्मल स्क्रीनिंग भी यहां की जाती है। ब्यूटी ट्रीटमेंट से पहले और बाद में हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सख्त हिदायत है। ब्यूटी थेरैपिस्ट, हेअर स्टाइलिस्ट और सैलून के सभी स्टाफ के लिए मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट और ग्लव्स पहनना जरूरी है। डिस्पोजेबल आइटम्स व स्टरलाइज्ड इंस्ट्रूमेंट्स इस्तेमाल हो रहे हैं।’’

कई ब्यूटी पार्लर क्लाइंट का मोबाइल नंबर और नाम सेफ्टी के लिए लिख रहे हैं, जिससे अगर उनके पार्लर में कोरोना का इन्फेक्शन हो, तो वे उनसे कॉन्टेक्ट करके क्वारंटाइन होने को कह सकें। बेहतर है सबसे पहले यह देखें कि आपको कौन सा ब्यूटी ट्रीटमेंट कराना है? कब कराना है? कितने बजट में कराना है? अगर पार्लर दूर हो, तो क्या घर में ट्रीटमेंट खुद करना सही रहेगा या किसी ब्यूटीशियन को घर में बुलाना ज्यादा सुरक्षित है? कौन से पार्लर जाएं?

कब बुलाएं, कब जाएं

ज्यादा महिलाएं थ्रेडिंग के अच्छे रिजल्ट को देखते हुए इसे पार्लर या ब्यूटी एक्सपर्ट से ही कराना पसंद करती हैं। हालांकि इन दिनों आईब्रो एपिलेटर भी बाजार में मिलने लगे हैं। अपर लिप्स या फेस वैक्स कराते समय क्लांइट मास्क नहीं पहन सकती, लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट का मास्क लगाना जरूरी है। आजकल मास्क के साथ थ्रेडिंग करते समय एक्सपर्ट यू पिन, टू साइड लॉकिंग सिस्टम में पिन फंसा कर इस्तेमाल कर रही हैं या फेस शील्ड के साथ मास्क के ऑप्शन अपना रही हैं। थ्रेडिंग के बाद इक्कादुक्का आईब्रो हेअर रह जाने पर स्टरलाइज्ड ट्वीजर का ही इस्तेमाल हो, इस बात का ध्यान रखें। वैसे अपर लिप थ्रेडिंग कराने की जगह कटोरी वैक्स कराने का ऑप्शन ज्यादा सही है।

beautician-4

दिल्ली के हेअर एंड शांति सैलून में हेअर ड्रेसर और हेअर एक्सपर्ट नाजिम अली पिछले 10 सालों से इस सैलून से जुड़े हैं और अब होम ब्यूटी सर्विस दे रहे हैं। उनके मुताबिक, ‘‘कोरोना जैसी बीमारी की वजह से ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े हम जैसे लोग काफी परेशान हैं। पर अब धीरे-धीरे स्थितियों में काफी सुधार हो रहा है। हेअर एक्सपर्ट अपनी जान जोखिम में डाल कर क्लाइंट के घर जाते हैं। ज्यादातर स्त्री-पुरुष मुझे हेअर कट, कलरिंग, रीबॉन्डिंग के लिए और कैरेटिन ट्रीटमेंट के लिए बुलाते हैं।’’ इन दिनों वीडियो कॉल और फेसबुक ग्रुप प्रोग्राम्स में इजाफा हुआ है। लोग घर में रहते हुए भी अपने ऑफिस, रिश्तेदारों, दोस्तों से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ना पसंद करते हैं। इसीलिए खुद के लुक पर ध्यान देना और भी जरूरी हो गया है। हालांकि घर में किसी ब्यूटी एक्सपर्ट को बुला कर सर्विस लेना ज्यादा महंगा पड़ता है। उन्हें अपना आने-जाने का खर्चा निकालने के साथ-साथ अपनी व क्लाइंट की सेफ्टी के लिए सैनिटाइजर, डिस्पोजेबल ग्लव्स और मास्क जैसी चीजें भी खरीदनी पड़ती हैं। ग्रेटर नोएडा के हेअर लाइन ब्यूटी पार्लर की ब्यूटी एक्सपर्ट नीतू सूद अपने पार्लर में एक बार में एक ही कस्टमर अटेंड कर रही हैं। वे अपने क्लाइंट के लिए हैंड सैनिटाइजर के अलावा डिस्पोजेबल गाउन रखती हैं, लेकिन क्लाइंट को अपने साथ फेशियल के लिए टॉवल लाने को कहती हैं। पार्लर या होम ब्यूटी सर्विस में सेफ्टी बहुत जरूरी है।