Wednesday 20 January 2021 12:34 PM IST : By Nisha Sinha

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह क्या-क्या दिखाया जा रहा है

ज़ी5 एक से बढ़ एक एंटरटेनमेंट का गुलदस्ता ले कर आता रहा है। लेकिन कभी कभी इनकी वेबसीरीज के गुलदस्ते में कुछ कांटे भी होते हैं, जिसकी चुभन तन को नहीं मन को महसूस होती है। ज़ी5 के माफिया का प्रीमियर आने के बाद ही तारीफें शुरू हो गयीं थी। यह दोस्तों के रीयूनियन की कहानी है। कई दोस्त एक साथ मिलते हैं। इसके बाद ‘माफिया’ नामक सोशल डिडक्शन गेम स्टार्ट होता है। इसमें 6 खिलाडि़यों के माध्यम से रहस्य और मनोविज्ञान को बड़े ड्रामेटिक अंदाज में दिखाया गया है। कहानी में टि्वस्ट तब आता है, जब एक नाटकीय हत्या असली हत्या का रूप ले लेती है। इस शो के माध्यम से नमित दास, तन्मय धननिया, ईशा एम साहा, अनिन्दिता बोस, मधुरिमा राय और रिद्धिमा घोष ने जोरदार एक्टिंग की है।

mafia

एएलटी बालाजी की ‘क्लास ऑफ 2020’ में डी नोब्ली हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के जरिए टीनएजर बच्चों के जीवन के उतार-चढ़ावों और नए बदलावों को फिल्माया गया ।

class-of-2020

इस टीनएज ड्रामे में दिखाया गया कि इस उम्र के बच्चों में प्यार को ले कर क्या कंफ्यूजन होती है। उनकी कैसी-कैसी इच्छाएं हैं और वे किस तरह के उधेड़बुन में हैं। लेकिन इन सबके बावजूद वे अपने हालात से काफी कुछ सीख रहे हैं। इसके ट्रेलर ने ही मॉरल पुलिस के माथे पर बल डाल दिए थे।

bulbul

नेटफ्लिक्स ‘बुलबुल’ के जरिए फिर से एक ज्वलंत मुद्दा ले कर आया, जिसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। इसमें एक लड़की के तन-मन के दर्द को साइकोलॉजिकल थ्रिलर बना कर पेश किया है। इस थ्रिलर में तृप्ति डिमरी के काम की खूब तारीफ हो रही है। पाओली दाम का काम भी सराहा जा रहा है। बंगाली एक्टर परमब्रत चट्टाेपाध्याय डॉ. सुदीप की भूमिका में अच्छे लगे। इस सीरीज में राहुल बोस का नेगेटिव अंदाज भी असरदार है।

mrs-mr-kohli

एमएक्स प्लेअर्स की ‘मिसेज और मिस्टर कोहली’ एक कपल की कहानी है, जो अपनी जिंदगी को अलग अंदाज में जीने में यकीन करता है। एक यह रोमांटिक कॉमेडी है। इसमें पंजाबी टैलेंट सारा गुपराल और साहिल वेदोलिया की मजेदार एक्टिंग ऑडियन्स को लुभाएगी। 6 एपिसोड की यह सीरीज आपको खूब हंसाने वाली है। थ्रिलर या क्राइम सीरीज देख कर बोर हो गए हों, तो इसे जरूर देखें।

basement-company

एमएक्स एक्सक्लूसिव सीरीज की ‘बेसमेंट कंपनी’ में मयूर मोरे, अपूर्वा अरोड़ा और गगन अरोड़ा की तिकड़ी आपका खूब मनोरंजन करेगी। यह कहानी नौकरी की तलाश में निकले राज, सिमरन और राहुल की है। उम्मीदों और रिअलिटी के बीच संघर्ष करती इस तीनों को जबर्दस्ती ऑफिस के बेसमेंट में भेज दिया जाता है। वे ज्यादा से ज्यादा बिजनेस लाने के प्रेशर में और बेसमेंट से वापस मेन ऑफिस में जगह पाने की जद्दोजहद में फंस जाते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी किस्मत ही खराब है। यह भी 5 एपिसोड की सीरीज है।

law

वेबसीरीज के अलावा कुछ फिल्में भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं, जो बेहद मजेदार व रोचक भी रही हैं। इसमें अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ‘लॉ’ उन लोगों की पसंद को देख कर तैयार की गयी है, जो क्राइम थ्रिलर में रुचि लेते हैं। यह फिल्म रघु समर्थ के निर्देशन में बनी है। ‘लॉ’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सैंडलवुड इंडस्ट्री की पहली मूवी थी। इसके अलावा फॉक्स स्टार की हिंदी कॉमेडी ड्रामा ‘लूटकेस’ की भी खूब सराहना हुई। इस मूवी को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इसमें कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव हैं। स्टार कास्ट के अलावा इसकी कहानी और घटनाक्रम भी एंटरटेनमेंट से भरपूर रहे।

lootcase

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कंटेंट में मानव भावनाओं के उतार-चढ़ावों को बखूबी दिखाया जा रहा है। टीवी और फिल्मी दुनिया से हट कर यह तीसरी दुनिया अब तेजी से दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाती जा रही है। यहां हर सेगमेंट के दर्शकों के मनमुताबिक मसाला मौजूद है।