Saturday 07 May 2022 04:54 PM IST : By Pariva Sinha

मदर्स डे गिफ्टिंग आइडियाजः बनाएं मदर्स डे को खास

mothers-1 Images: Westside

मदर्स डे पर मम्मी के लिए सही गिफ्ट चुनना आसान नहीं होता। मम्मी वे हैं, जिन्हें अपने लिए खरीदी कोई भी चीज पैसे की बर्बादी लगती है, खासतौर पर अगर बच्चे गिफ्ट दें। हर घर में हर बच्चे ने यह डायलॉग तो सुना ही होगा कि तुम अच्छे मार्क्स ले आअो, टाइम से सो कर उठ जाअो, बस इतना ही काफी है, गिफ्ट नहीं चाहिए। अब यह भी है कि मम्मी का बर्थडे हो या वुमंस डे, गिफ्ट देने का मन तो करता ही है। हालांकि मम्मी के लिए कुछ गिफ्ट्स ऐसे हैं, जो रुटीन गिफ्ट्स से अच्छे होते हैं। आप एक दिन उन्हें सुबह का नाश्ता बना कर सरप्राइज दे सकते हैं। मम्मी के डेली रुटीन में बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं, जैसे उन्हें सुबह नाश्ते में रात का खाना ना खाने दें, घर के कुछ काम जो आपके हिस्से के हैं, उन्हें खुद कर लें। समाज और टेक्नोलाॅजी में हो रहे बदलाव को समझने में उनकी मदद करें । 

गार्डनिंग एक्सेसरीजः अगर आपकी मम्मी को गार्डन से ज्यादा प्यारा कुछ नहीं है, तो आपको ऑनलाइन कई अच्छी गार्डनिंग एक्सेसरीज मिल सकती हैं, जैसे बर्ड हाउस, प्लांटर और कई तरह के गार्डनिंग टूल्स।

mothers-2 Images: Westside

फिटनेस गैजेट्सः मम्मी की हेल्थ का ध्यान रखना आसान नहीं है, जब आपका रुटीन बिजी हो। लेकिन फिटनेस बैँड या स्मॉर्टवॉच जैसे गैजेट्स उनकी हेल्थ को ट्रैक करेंगे। वियरेबल होने के साथ ये यूजर फ्रेंडली भी हैं।

बैग्स, ड्रेसेज व ब्यूटी प्रोडक्ट्सः हर महिला को ये प्रोडक्ट्स बहुत पसंद अाते हैं। इन्हें खरीदते समय अपनी मम्मी की पर्सनेलिटी और पसंद का ध्यान रखें। उन्हें वे चीजें दें, जो मम्मी यूज कर सकें। मदर्स डे के मौके पर कई ऑनलाइन साइट्स पर सेल भी चल रही होती है। इनका भी फायदा उठा सकती हैं।

mothers-4 Images: Westside

रिलैक्सिंग गैजेट्सः आजकल रिलैक्स करने के लिए कई गैजेट हैं, जैसे फुट मसाजर, हेड मसाजर, मेनीक्योर-पेडिक्योर किट।

मनी मैटर्सः अगर आप कमा रहे हैं, तो आप उनके लिए किसी अच्छे फाइनेंशियल प्लान में इन्वेस्ट करें जैसे सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। 

थोड़ा आराम दीजिएः जरूरी नहीं कि गिफ्ट हमेशा कोई सामान ही हो। मम्मी की बिजी लाइफ के बीच उनके लिए एक अच्छा सा स्पा बुक कर सकते हैं।

वर्कआउट एक्सेसरीजः अगर मम्मी योग या होम वर्कआउट करती हैं, तो आप होम वर्कआउट के लिए मैट, अच्छे जूते, योगा स्ट्रैप जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। 

गिफ्ट्स फॉर किचन क्वीनः मम्मी किचन गैजेट्स पसंद कर ही लेंगी। कई किचन टूल्स हैं, जो लाइफ ईजी कर देते हैं जैसे स्पाइरलाइजर, जो सब्जियों को स्पाइरल शेप में काट देगा। हर्ब मिल, जो आपके हर्ब्स जैसे पार्सले या थाइम को बहुत बारीक चाॅप कर देगा। 

ज्वेलरीः अगर आपकी नयी-नयी जॉब लगी है, तो मम्मी के लिए गोल्ड ज्वेलरी से बेटर कोई और गिफ्ट नहीं। इस मौके पर खासतौर से ज्वेलर्स स्लीक और डेली वियर ज्वेलरी डिजाइंस बनाते हैं। ब्रेसलेट, पेंडेंट, इयररिंग्स में से आप कुछ भी चुन सकती हैं।

mothers-3 Images: Kalyan Jewellers

कुछ गिफ्ट्स ऐसे भीः कई बार मम्मी उनके कॉलेज के दिनों की कोई खास घूमने की जगह या किसी खास दुकान की मिठाई या कहीं की स्पेशल कुल्फी या चाट याद करती हैं। इन पुरानी यादों को ताजा करके आप उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं ।