Tuesday 14 December 2021 01:50 PM IST : By Ruby Mohanty

किस सवाल ने हरनाज को दिलवाया मिस यूनिवर्स का ताज

harnaz-2

लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू ने अपनी खूबसूरती और हाजिरजवाबी से ना सिर्फ जजों का दिल जीत लिया बल्कि तमाम महिलाओं और युवाओं में कुछ कर दिखाने का जोश भर दिया। टैलेंटेड हरनाज, 17 साल की उम्र में मिस चंडीगढ का खिताब जीतने के बाद 21 की उम्र में ही वह एक्टिंग शुरू कर चुकी है। दो पंजाबी फिल्म पाऊ बारां और बाई जी कुट्टंगे की शूटिंग कर चुकी हैं। इतना ही नहीं थिएटर में भी रुचि रखने वाली हरनाज का स्वभाव भी अलग है। उन्हें हमेशा कुछ लीक से हट कर करने की इच्छा थी। इसमें पेरेंट्स ने उनका बखूबी साथ दिया। 

फैमिली का सपोर्ट

miss-universe-4

उनके पिता पीएस संधू के मुताबिक, ‘‘बेटियां कभी बोझ नहीं होती। उन्हें आजादी से फैसले लेने दें। हरनाज पर उनके पित को ही नहीं बल्कि हर उस देश की बेटी को गर्व है जो जीवन में कुछ करने का जज्बा रखती हैं। ’’ हरनाज के बड़े भाई हरनूर भी काफी खुश हैं, अपने से साल सात छोटी बहन हरनाज को वह कैंडी बुलाते हैं। वे कहते हैं, ‘‘कैंडी को मॉडलिंग का शौक पहले से ही है। स्वीमिंग, हॉर्स राइडिंग और डांस में भी वह परफेक्ट हैं। इसके अलावा वह कुकिग और ट्रेवलिंग का भी शौक रखती है। ’’ हरनाज की मां, रविंदर संधू इस अवसर पर बहुत भावुक थीं उनके मुंह से शब्द भी नहीं निकल रहे थे। बेटी के बारे में रविंदर कहती हैं, ‘‘जो कैंडी चाहती है, ठान लेती है, उसे करके ही दम लेती है। परिवार की पहली लड़की है, जो इस मुकाम पर पहुंची है। ’’ हरनाज की जीत के लिए मां ने गुरुद्वारे में तीन घंटे अरदास की थी। 

कॉस्ट्यूम से जीता दिल

हरनाज का कॉस्ट्यूम, जो उन्होंने मिस यूनिवर्स खिताब लेते हुए पहना था वह ट्रांसजेंडर, डिजाइनर शाइशा शिंदे ने डिजाइन किया था, वहीं अभिनव मिश्रा ने मिरर वर्क और गोटापट्टी का गुलाबी लहंगा डिजाइन किया था, जो हरनाज ने नेशनल कॉस्ट्यूम कंपीटिशन में पहना था। खास गुलाबी रंग इसीलिए चुना गया था, क्योंकि यह फैमिली की मजबूती की तरफ इशारा करता है।

miss-universe-1

इसके साथ उन्होंने खास इंडियन ज्वेलरी पहनी थी। चोकर, हार, माथा पट्टी से चेहरे की खूबसूरती देखते ही बनती थी। इसे रॉयल लुक देने के लिए हरनाज ने पिंक अंब्रेला कैरी की थी। उनके ट्रेडिशनल इंडियन कॉस्ट्यूम ने शो के दौरान पब्लिक और जजेस के बीच खूब लोकप्रियता बिखेरी

किस जवाब ने दिलवाया ताज

harnaz-1

जब हरनाज से पूछा गया कि आज के दौर में आप यंग महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी, कि वे रोजमर्रा के प्रेशर का सामना कर सकें, इस पर हरनाज ने कहा कि आज के युवाओं पर जो सबसे बड़ा प्रेशर है, वह है खुद पर विश्वास करना। आप यूनीक हैं अौर यही बात आपको खूबसूरत बनाती है। दूसरों से खुद की तुलना बंद करनी चाहिए अौर दूसरी जरूरी चीजों पर बात करना शुरू करें। बाहर निकल कर अपने लिए बात करें, क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर खुद हैं। आप ही अपनी आवाज हैं, मैं खुद पर भरोसा करती हूं, इसलिए यहां खड़ी हूं। हरनाज के इसी जवाब ने जजों का दिल जीत लिया।

miss-universe-3

गौरतलब है कि बचपन में हरनाज खुद भी बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं। किसी जमाने में उनके बहुत कम वजन अौर पतले-दुबले शरीर के कारण स्कूल के दोस्त माचिस की तीली, सीक सलाई जैसे नामों से बुलाया करते थे। लेकिन हरनाज ने इन सब बातों को अपनी तरक्की के आड़े नहीं आने दिया।

नेचर है खास 

हरनाज युवाओं में कॉन्फीडेंस को जरूरी ठहराती है। अपने टि्वटर के माध्यम से महिलओं में जोश भरती है। वे कहती हैं, ‘‘अपनी जिंदगी की हीरोइन खुद बनो। किसी पीडता की तरह नहीं जीना। ’’ उनके पुराने ट्वीट में भी एेसे ही मोटीवेशनल बातें पढ़ने को मिलती हैं। हरनाज के योग गुरु डॉक्टर योगी अमृतराज ने उन्हें कॉन्टेस्ट की तैयारी के लिए बंबल बीट तकनीक, ऑब्जर्व द ब्रेथ, ऑब्जर्व हार्ट, ऑब्जर्व बॉडी डीप, ऑबजर्व वेट जैसी तकनीकें भी सिखायीं।

miss-universe-2

जब हरनाज लो फील करती थीं, तो योग गुरु उन्हें आसमान की अोर देख कर आई लव स्काई, आई लव स्टार्स जैसी बातें बोलने को कहा करते थे, जिसका बहुत पॉजिटिव असर उन पर पड़ता था।