Thursday 04 March 2021 12:27 PM IST : By Nishtha Gandhi

मनोरंजन से भरा रहेगा मार्च

बोरियत भरे दिन अब खत्म हो गए । आपके मनोरंजन के लिए ना सिर्फ डिजिटल परदे पर बल्कि बड़े परदे पर कई वेब सीरिज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनसे हर कैटेगरी के दर्शकों का मनोरंजन होगा। बात करते हैं फरवरी के अंत में नेटफ़्लिक्स पर रिलीज हुई बॉम्बे बेगम्स की। पूजा भट्ट, शहाना गोस्वामी, राहुल बोस और दानिश हुसैन जैसे सितारों की अदाकारी से सजी बॉम्बे बेगम्स को महिलाओं के लिए और महिलाओं की फिल्म माना जा रहा है। इसमें कॉरपोरेट वर्ल्ड में महिलाओं की स्थिति के बारे में बात की गयी है। साथ ही उनके निजी जीवन के उतार चढ़ावों को भी बखूबी दिखाया गया है।

मार्च में जिन फिल्मों और सीरीज का बोलबाला रहेगा, उनमें पगलैट, हाथी मेरे साथी और बिकरू कानपुर गैंगस्टर का नाम मुख्य है।

हाथी मेरे साथी एक एडवेंचर ड्रामा है, जो तीन भाषाओं- हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगा। इसमें राणा दग्गुबाती तीनों भाषाओं में नजर आएंग, जबकि पुलकित सम्राट हिंदी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और विष्णु विशाल कादान तमिल व अरन्या तेलुगु में नज़र आएंगे। इस फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेत्री, श्रेया पिलगांवकर और जोया हुसैन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का मुख्य आकर्षण विशेष कलाकार, उन्नी इनक्रेडिबल हाथी है। इसका ट्रेलर 3 मार्च को रिलीज किया गया। यह फिल्म 26 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दंगल और बधाई हो फेम सान्या मल्होत्रा को उनके बर्थडे पर नेटफ़्लिक्स  ने उनकी आने वाली फिल्म पगलैट का टीजर लॉन्ज करके खूबसूरत तोहफा दिया। लूडो में सान्या ने अपने अभिनय के दम पर खूब तारीफें बटोरीं। इस फिल्म में सान्या ने ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जिसके पति की मौत हो गयी है, लेकिन वह यह नहीं समझ पा रही कि उसे इसका दुख क्यों नहीं हो रहा है। दर्शकों को इस फिल्म में कई इमोशनल करने वाले सीन्स भी दिखेंगे। सान्या के अलावा इस फिल्म के सह कालाकारों के रूप में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, श्रुति शर्मा, शीबा चड्ढा व मेघना मलिक प्रमुख हैं। यह फिल्म भी 26 मार्च को नेटफि्लक्स पर रिलीज होगी।

वहीं कानपुर के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर आधारित फिल्म बिकरू कानपुर गैंगस्टर का टीजर भी लॉन्च होते ही लोगों की नजर में चढ़ गया। यह फिल्म कानपुर के चर्चित विकास दुबे एनकाउंटर पर बनी है।विकास दुबे के किरदार को बेहतरीन और मंझे हुए अभिनेता निमाई बाली निभा रहे है, जिन्हें हमने जय हनुमान, भाभी, कुमकुम, अम्बर धारा, ओम नमः शिवाय, जैसे कई टीवी शोज में देखा है। फिल्म की शूटिंग के दौरान डाइरेक्टर नीरज सिंह को कई धमकी भरे कॉल्स भी अाए। मूवी में निमाई बाली के अलावा अनिल रस्तोगी और अमिता भारत भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। यह मूवी एक्शन से भरपूर होगी।