Monday 02 March 2020 11:10 AM IST : By Neelam Sikand

अगर अाप भी सैनिटरी नैपकिन, इस्तेमाल किए गए कंडोम अौर गंदे डायपर ऐसे ही फेंक देती हैं, तो जरूर पढ़ें यह लेख...

Basic RGB

अकसर इस्तेमाल में लाए गए कंडोम्स घर के अासपास पड़े हुए मिल जाते हैं। इससे हमारी सफाई से जुड़ी अादतों के दावों की सारी पोल खुल जाती है। कंडोम्स के बायोडिग्रेडेबल ना होने की वजह से देखने में भद्दे लगते हैं। जरूरी है िक इन्हें सही ढंग से िडस्पोज िकया जाए।
सैनिटरी नैपकिन कैसे फेंकें
• ज्यादातर लड़कियां इस्तेमाल िकए गए सैनिटरी नैपकिन को टॉयलेट में फ्लश कर देती हैं। यह नैपकिन प्लास्टिक, वुड सेल्यूलोज अौर सिलिकॉन पेपर से बना होता है, िजससे नालियां बंद हो जाती हैं।
• कुछ इसे इस्तेमाल के बाद यों ही डस्टबिन में फेंक देती हैं, िजससे मेंस्ट्रुअल ब्लड पर मच्छर, मक्खियां अािद पनप सकते हैं, जो एक जगह से दूसरी जगह बीमारी फैलाते हैं। कूड़ा उठानेवालों में इससे बीमारी फैलने का खतरा रहता है। कुछ इन्हें पेपर में इतने गलत ढंग से लपेट कर कूड़ेदान में फेंकती हैं कि लपेटने का कोई फायदा नहीं होता। इस पर मक्खियां िभनभिनाती नजर अाती हैं।
• नैपकिन के साथ जो रैपर अाते हैं, उन्हें फेंकें नहीं। पब्लिक रेस्ट रूम में हैं, तो नैपकिन को फोल्ड करके रैपर में लपेट कर वहां रखे गए सैनिटरी डिस्पोजेबल कंटेनर में फेंकें।
• घर पर हैं, तो इसे टॉयलेट पेपर या वेस्ट बैग में इस तरह लपेटें िक यह खुल ना सके अौर िफर इसे नॉन बायोिडग्रेडेबल डस्टबिन में डालें।
• यूज्ड नैपकिन कभी भी ना जलाएं। इन्हें जलाने के िलए बहुत अधिक टेम्परेचर की जरूरत होती है।
• अब बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन रैपर्स के साथ अाने लगे हैं। बेहतर होगा िक इन्हें इस्तेमाल में लाएं, तािक पर्यावरण को िकसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। 
फ्लश ना करें कंडोम्स
• अधिकतर लोग कंडोम्स टॉयलेट में फ्लश कर देते हैं, जो यह सही नहीं है। ज्यादातर कंडोम्स रबड़ या रबड़ जैसी चीज से बने होते हैं। ये अासानी से सड़ कर िमट्टी में नहीं िमलते। इससे नालियां बंद हो सकती हैं। इन्हें ठीक कराना महंगा सौदा साबित होता है अौर परिवार के लोगों के सामने शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। 
• यूज्ड कंडोम को िकसी अखबार या िटशू पेपर में लपेट कर डस्टबिन में फेंकें।
• इसे डिस्पोज करने की जगह नहीं मिले, तो इसे िटशू पेपर में लपेटने के बाद िकसी छोटे कैरी बैग में रख लें। जहां डस्टबिन नजर अाए, वहां फेंक दें। इन्हें घर के पार्क, लेक या नदी के िकनारे ना फेंकें।
•  पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचानेवाले सर्टिफाइड ‘वीगन कंडोम्स’ इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें भी डस्टबिन में िकसी पेपर में लपेट कर फेंकें।

sanitary-2


डायपर को हमेशा लपेट कर फेंकें
• ईको फ्रेंडली या बायोडिग्रेडेबल डायपर ही खरीदें।
• डायपर फेंकने के लिए हमेशा यह डस्टबिन खरीदें, िजसे धो कर साफ िकया जा सके अौर िजसके ऊपर ढक्कन लगा हो। इसके ढक्कन को फुट पेडल से खोला जा सके। गंदे डस्टबिन को खाली करने के बाद धो कर प्लास्टिक बैग लगाएं, तािक डायपर की गंदगी से डस्टबिन अंदर से गंदा ना हो। हमेशा लंबा, भारी तले का डस्टबिन खरीदें, तािक बच्चे इसे िगरा ना सकें।
• डायपर को डस्टबिन में फेंकने से पहले उसके वेस्ट को टॉयलेट में फ्लश कर दें। इससे उसमें से बदबू कम अाएगी अौर बैक्टीिरया भी पैदा नहीं होंगे। वेस्ट को टॉयलेट में डालने के िलए ग्लव्स या टॉयलेट पेपर इस्तेमाल करें। जब यह िबन भर जाए, तो गारबेज बैग समेत घर से बाहर सार्वजनिक तौर पर बने नॉन बायोिडग्रेडेबल कूड़ेदान में डालें। िबन को साबुन से अच्छी तरह धोएं अौर िडसइन्फेक्टेंट स्प्रे करें। डस्टबिन के तले में बेकिंग सोडा, लौंग या कॉफी के बीज डालें। इससे इसमें से अानेवाली गंध काफी हद तक कम हो जाएगी।
• घर से बाहर जा रहे हैं, तो डायपर िकट के साथ सील िकए जानेवाले प्लास्टिक बैग ले कर जाएं। इसमें यूज्ड डायपर को रोल करके सील कर दें। बाथरूम के सामने बने डस्टबिन में इस बैग को डालें।