Friday 13 October 2023 05:18 PM IST : By Nishtha Gandhi

घर शिफ्ट कर रहे हैं क्या, तो पढ़ें पहले यह लेख

घर शिफ्ट करना वाकई बड़े जोखिम का और थकाऊ काम लगता है, खासकर तब जब शिफ्ट हो कर दूसरे शहर में जाना पड़े। इसमें ना सिर्फ समय बर्बाद होता है, बल्कि फर्नीचर और क्रॉकरी की टूटफूट का भी डर रहता है। घर शिफ्ट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है- 

home-shifting


⇛ नया घर चाहे किराए का हो या अपना, शिफ्ट होने से पहले यह देख लें कि आपका फर्नीचर और भारी सामान अंदर कैसे जाएगा। अगर घर ऊपरी मंजिल पर है, तो यह भी पहले ही देख लें कि सीढ़ियाें पर इतनी जगह है कि नहीं, जिससे आपका सामान आसानी से ऊपर चढ़ जाए।  
⇛ अगर सीढ़ियाें से फर्नीचर ऊपर ना जाए, तो फिर सामान चढ़ाने का कोई और विकल्प पहले ही पता कर लें। जाहिर सी बात है कि सामान शिफ्ट करने के लिए अाप किसी ना किसी तरह के मजदूरों की मदद जरूर लेंगे। अगर सामान ऊपरी मंजिल पर चढ़ाना है, तो एक्स्ट्रा लेबर और मोटी रस्सी का इंतजाम करने के लिए भी आपको पहले से कहना होगा।
⇛ क्रॉकरी और फोटो फ्रेम पैक करते समय उसके बीच पुराने अखबार लगाना ना भूलें। इससे इनके टूटने का डर नहीं रहेगा। जिन बॉक्स में आप कांच का सामान या क्रॉकरी रखें, उन पर मार्कर से निशान जरूर बनाएं, ताकि बाकी सामान के नीचे दब कर वह टूट ना जाए।
⇛ आमतौर पर घर शिफ्ट करने के लिए आपके पास 15-20 दिन का समय होता है। आखिरी समय की हड़बड़ी से बचने के लिए इस समय का भरपूर उपयोग करें। जो सामान इस्तेमाल में नहीं आता है, जैसे नयी क्रॉकरी, स्टोर हाउस का सामान, उसे धीरे-धीरे पैक करना शुरू कर दें। इस तरह से आपको ऐन शिफि्टंग के समय किसी तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। घर की चाबी अगर पहले से मिल गयी हो, तो थोड़ा-बहुत सामान आप पहले भी पहुंचा सकते हैं।
⇛ अगर आपका नया घर पुराने घर से पास ही है, तो एक ट्रक किराए पर लेने के बजाय आप छोटा टैंपो या ठेला भी कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ कुछ पैसे बचाने के लिए ज्यादा दूरी होने पर रिक्शा या ठेला ना करें। इससे सामान के टूटने का डर ज्यादा रहता है।
⇛ जब तक सारा सामान खुल नहीं जाता, तब तक घर की कई चीजें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाता है। खासकर किचन की कई छोटी-मोटी चीजें कई दिनों तक नहीं मिलतीं। इसलिए किचन का सारा सामान एक ही जगह पैक करें और इस पर मार्कर से लेबल कर दें।  
⇛ दूसरे शहर में जाने पर घर के जरूरी सामान और राशन की खरीदारी में दिक्कत हो सकती है, इसलिए कम से कम सप्ताहभर का राशन साथ ले कर जाएं। 
⇛ घर शिफ्ट करने की तारीख तय होने पर हर रोज एक बॉक्स पैक करने का लक्ष्य रखें। लोग पैकिंग का काम छुट्टी वाले दिन के लिए छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से आप पूरा दिन बिजी रहते हैं और छुट्टी का दिन बेकार चला जाता है।
⇛ सारा सामान जब नए घर में शिफ्ट हो जाता है, तो  कई बार जरूरत का छोटा-मोटा सामान जैसे रात को पहनने के लिए कपड़े, टूथब्रश, साबुन, चाकू, पानी की बोतल भी आसानी से नजर नहीं आती। इन जरूरी चीजों का एक बैग अलग से बनाएं, जिसमें परिवार के सभी लोगों की जरूरत का सामान हो। इस पर लेबल भी कर दें, ताकि बंधे सामान के बीच में से इसे ढूंढ़ना आसान हो।
⇛ नए घर में कहां क्या रखना है, फर्नीचर किस तरह से अरेंज करना है, बेड की पोजिशन क्या होगी, इन बातों को पहले से तय कर लेना अच्छा होता है। इससे फर्नीचर एक ही बार में सेट हो जाएगा और बाद में भारी फर्नीचर खिसकाने की नौबत नहीं आएगी।
⇛ घर की चाबी पहले मिल गयी है, तो वहां अपने हिसाब से थोड़ी बहुत मरम्मत का काम पहले से करवा लें। बिजली के जो पॉइंट या बटन खराब हैं, उन्हें भी चेक करवा के पहले से ठीक करवा सकते हैं। जाने के बाद इसे ठीक करवाना सिर दर्द का काम लगता है।
⇛ घर के आसपास मदर डेयरी, मार्केट, बिजली के सामान की दुकान, प्लंबर, मेड जैसी सुविधाओं के बारे में आप अड़ोस-पड़ोस के लोगों से जानकारी ले सकती हैं।
⇛ उसी शहर में शिफ्ट होने पर बच्चों के स्कूल में पहले से इन्फॉर्म कर दें और नया एड्रेस भी अपडेट करा दें। यह किसी तरह की इमरजेंसी की स्थिति में अव्यवस्था से बचाएगा। स्कूल बस और वैन ड्राइवर को भी नए पिकअप और ड्रॉप पॉइंट के बारे में बता दें।   
⇛ ट्रेन या ट्रक के जरिए सामान शिफ्ट करवाना हो, उसकी रसीद नंबर संभाल कर रखें। पैसे बचाने के चक्कर में कोई सस्ता जुगाड़ ना ढूंढ़ें।   

home-shifting-1


इनकी भी मदद लें
⇛ आजकल घर शिफ्ट कराने जैसी सेवाएं देने वाली कई कंपनियां मॉर्केट में मौजूद हैं। इनके पास प्रोफेशनल तरीके से घर शिफ्ट कराने वाले कई लोग मौजूद होते हैं। अगर अाप ऐसी कंपनियों की मदद ले रहे हैं, तो पहले दो-तीन जगह से इस बारे में जानकारी ले लें। जो दूसरे शहर में या अपने ही शहर के किसी दूसरे कोने में शिफ्ट हो रहे हैं, तो ये लोग उनके लिए फर्नीचर शिफ्ट करने से ले कर बच्चाें के लिए स्कूल, हेल्थ केअर सुविधाएं, पर्सनल ग्रूमिंग और क्लब आदि के बारे में भी पता करके रखते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत मददगार है, जिनके पास व्यस्तता के कारण समय की कमी होती है।