Tuesday 30 June 2020 05:00 PM IST : By Neelam Sikand

कैब में सेफ्टी के लिए किन बातों का ध्यान रखें

cab-1

अोला, उबर अौर अन्य कैब सर्विसेज की वजह से अब कहीं पर भी अाना-जाना अासान हो गया है। कई बार रात में या उस समय ट्रेवल करना पड़ता है, जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट अासानी से नहीं िमलता। युवतियों को अकेले या शेअर कैब में ट्रेवल करते समय थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत होती है, तािक िकसी तरह की अनहोनी ना घटे।
➛ अाप कैब िकसी के साथ शेअर करें या िफर अकेले सफर कर रही हों, दोनों ही स्थितियों में कैब की िडटेल गाड़ी में बैठते ही अपने िकसी करीबी को दें। कैब सर्विसेज कैब नंबर, कार टाइप, ड्राइवर का नाम अौर उसके फोन नंबर का एसएमएस भेजती हैं। इसके िमलते ही इस एसएमएस को अपने सबसे करीबी यानी फैमिली मेंबर्स को फॉरवर्ड करें।
➛ इन कैब्स में ज्यादातर जीपीएस ट्रैकर लगे होते हैं, िजससे परिवार के लोग इस बात का पता लगा सकते हैं िक कैब कहां तक पहुंची है या घर से िकतनी दूर है। कैब में जीपीएस सिस्टम नहीं है, तो अपने फोन से जीपीएस लोकेशन परिवारवालों के साथ लगातार शेअर करते रहें।
➛ कैब की शेअरिंग राइड में एक ही िदशा में जानेवाले 2 लोग इस राइड को अापस में शेअर कर सकते हैं। इसमें अापके साथ कोई अनजान व्यक्ति भी हो सकता है। इस बात का पता लगाएं िक यह अनजान व्यक्ति कौन है। को-ट्रेवलर के बारे में पता चल जाए, तो यह जानकारी भी अपनी फैमिली को दें। बेहतर होगा िक अपनी ग्रुप ईमेल अाईडी तैयार करें अौर इसे अोला या अन्य कैब सर्विस में रजिस्टर कराएं।
➛ कैब से हमेशा अपनी जान-पहचान के रास्ते से जाएं। ड्राइवर को बताएं िक कौन सा टर्न लेना अौर कौन सा छोड़ना है। इससे ड्राइवर के रास्ता भटकने या लंबे रास्ते से जाने का खतरा नहीं रहेगा। रूट के बारे में जानकारी नहीं है, तो िजस रास्ते से गुजर रही हैं, उस पर ध्यान दें। जरूरत हो, तो रास्ते में अानेवाले लैंड मार्क अौर टर्न को िकसी कागज पर नोट करती जाएं। अपने मोबाइल फोन के जीपीएस की भी मदद ले सकते हैं।
➛ कैब में ट्रेवल करते समय िकसी ना िकसी से लगातार बात करें। बीच-बीच में फैमिली को पोस्ट करती रहें िक अाप कहां पर पहुंच गयी हैं अौर घर तक पहुंचने में िकतना समय लगेगा।
➛ फोन पर बात करते समय िकसी तरह की प्राइवेट अौर पर्सनल जानकारी ना दें। यह मान कर ना चलें िक ड्राइवर को अंग्रेजी या अन्य कोई दूसरी लैंग्वेज नहीं अाती। हो सकता है िक फैमिली के िकसी मेंबर को अापके एटीएम कार्ड या अन्य िकसी दूसरी जानकारी की जरूरत हो, तो उसे शेअर ना करें। इसी तरह ट्रेवल करते समय जोर-जोर से बात ना करें अौर ना ही लड़ें। इससे अाप अपनी राइड पर फोकस नहीं कर पाएंगी अौर तब ड्राइवर अापको लंबे रूट से ले जा सकता है। इस स्थिति में किसी अनहोनी से इंकार नहीं िकया जा सकता।
➛ कैब में ट्रेवल करते समय अापका फोन पूरी तरह से चार्ज हो। उस समय उसकी बैटरी डाउन ना हो, तािक तब कॉन्टेक्ट करने में परेशानी ना हो।
➛ दिल्ली पुलिस के पीअारअो बताते हैं िक मोबाइल में ‘िहम्मत’ एप डाउनलोड करें। िकसी तरह की िदक्कत अाने पर तुरंत एसअोएस का बटन प्रेस करें। िदल्ली पुलिस तुरंत अापकी मदद के िलए अा जाएगी। 
➛ ट्रेवल करते समय अपने साथ मजबूत फोल्डिंग छाता रखें। यह छाता सेल्फ िडफेंस के काम अा सकता है। जरूरत पड़ने पर इसे गाड़ी का शीशा तोड़ने के इस्तेमाल में भी ला सकती हैं। कुछ अौर नहीं, तो गरमी व मानसून के मौसम में गाड़ी से उतर कर अपने तय स्थान तक जाने में इससे सुरक्षा िमल ही जाती है।
➛ अपने साथ हैंडी पेपर स्प्रे रखें। पेपर स्प्रे ना हो, तो जरूरत के समय िडयोडरेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
➛ कैब में ट्रेवल करते समय रास्ते में ना सोएं, खासतौर से रात के समय में। इस तरह से अाप रूट पर नजर नहीं रख पाएंगी अौर तब अापके िलए िकसी भी तरह का खतरा पैदा हो सकता है।
➛ ड्रिंक करने के बाद कैब में अकेले या अनजान व्यक्ति के साथ कभी सफर ना करें। िकसी जान-पहचानवाले व्यक्ति के साथ घर तक जाएं। थोड़ी-बहुत ड्रिंक की है, तो भी ऐसा िबलकुल ना लगे िक अापने िड्रंक की है, वरना िकसी मुसीबत में पड़ सकती हैं।