Wednesday 06 January 2021 02:28 PM IST : By Ruby Mohanty

ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए घर में बनाएं महंगा सीरम

serum-story

आजकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ‘सीरम’ काफी चलन में है। लेकिन अधिकतर महिलाअों को इसके बारे में सही जानकारी नहीं है। कुछ इसे इस्तेमाल करने से बचती हैं और कुछ सीरम को ले कर उलझन में हैं। हमें रूटीन स्किन केअर के साथ-साथ एक्स्ट्रा केअर करने की जरूरत है, क्योंकि तेज ठंडी या गरम हवाएं चेहरे से नमी चुरा लेती हैं। त्वचा रूखी और उम्रदराज दिखने लगती है। ऐसे में फेस सीरम यह समस्या सुलझा सकता है। इसके लिए सबसे पहले जानना जरूरी है कि सीरम क्या है। सीरम को आप मल्टी फंक्शनल ब्यूटी प्रोडक्ट मान सकती हैं। यह एक तरह का मॉइश्चराइजिंग लिक्विड लोशन है, जो सामान्य मॉइश्चराइजर लोशन से अलग है। यह भी जानें कि मॉइश्चराइजर स्किन पर कैसे काम करता है। मॉइश्चराइजर उस त्वचा पर बढि़या काम करता है, जिसमें नमी कम हो गयी हो। मॉइश्चराइजर का असर उसकी क्वॉलिटी और उसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री पर निर्भर करता है। नियमित मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से स्किन की क्वॉलिटी इंप्रूव होती है और चेहरे की त्वचा एजिंग लाइंस से बची रहती है।

फेस सीरम की खासियत

सीरम स्किन को मॉइश्चराइज करने के अलावा एज कंट्रोल, स्पॉट्स रिमूवल, स्किन का टेक्सचर इंप्रूव करने और स्किन को प्रोटेक्ट करने का काम करता है। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल, एंटी ऑक्सीडेंट जैसी खास सामग्री स्किन में गहराई तक असर करती हैं। काफी कंसंट्रेटेड होने की वजह से सीरम का स्किन पर काफी अच्छा असर होता है। सीरम कई तरह के होते हैं जैसे फेस ग्लो के लिए, वाइटनिंग सीरम और एंटी एक्ने सीरम आदि। एजलेस लाइटनिंग सीरम, फेअरनेस सीरम, परफेक्ट रेडिएंस, इंटेंस वाइटनिंग सीरम भी काफी पॉपुलर हैं। सीरम त्वचा को हाइड्रेट करता है और स्मूद लुक देता है। यह नॉन ग्रीसी फॉर्मूला है। यह त्वचा के दाग-धब्बे, सांवलेपन और बदरंग समस्या को कम करता है। यूवी किरणों से त्वचा को सुरक्षित रखता है। यह प्रदूषण से बचाता है। यह ब्लैक हेड को बनने से रोकता है। रोमछिद्रों को ब्लॉक नहीं होने देता और त्वचा की इलास्टिसिटी सही रहती है। स्किन टोन सुधरती है। कोशिकाअों को पुनर्जीवित करता है। फेस सीरम के कई लाभ हैं जैसे इससे त्वचा मुलायम बनती है और सूर्य की किरणों से प्रभावित त्वचा में सुधार आता है। यह स्किन को धूप, एअरकंडीशनर और गरम हवाअों से बचाता है। इसीलिए इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा जवां और स्वस्थ दिखती है। ज्यादातर सीरम में विटामिन बी3 और नेचुरल प्लांट वाइटनिंग एक्सट्रैक्ट होते हैं।

सीरम का टेक्सचर काफी लाइट होता है, लेकिन यह ऑइली स्किन के लिए सही नहीं है। इससे मुंहासे होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए ऑइली स्किन वाली युवतियां सीरम सोच-समझ कर इस्तेमाल करें। वैसे आजकल सभी तरह की स्किन टाइप में सूट करनेवाले फेस सीरम बाजार में उपलब्ध हैं। डे और नाइट के अलग-अलग सीरम भी बाजार में उपलब्ध हैं। अपनी जरूरत के मुताबिक सीरम खरीदें। फेस को क्लीन करने के बाद चेहरा थोड़ा सूखने दें फिर उसके बाद फेस सीरम की दो बूंदें फिंगरटिप से चेहरे और गरदन पर लगाएं। क्लींजर, टोनर और मॉइश्चराइजर के साथ स्किन सीरम लगाएं।

लिप सीरम

serum-2

तेज गरम हवा या तेज ठंडी हवाअों के संपर्क में आने से, लगातार कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने और शरीर में पानी की कमी की वजह से होंठों में परेशानी हो जाती है। ऐसे में लिप सीरम काफी असरदार देखा गया है। यह लिप बाम और लिप जैल से कहीं बेहतर है। घर में लिप सीरम बनाने के लिए 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जूस में आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। इसे हाेंठों पर लगा कर अोवरनाइट रखें।

हेअर सीरम

हेअर सीरम का इस्तेमाल बालों में शाइन लाता है। यह बालों के ऊपर सुरक्षा कवच की तरह लग जाता है, जिससे पर्यावरण का बुरा असर बालों पर नहीं पड़ता। इसीलिए सीरम से खास परेशानियां दूर होती हैं। जितना हो सके आप हेअर स्टाइलिंग हीटिंग टूल्स का प्रयोग ना करें, क्योंकि ये ना सिर्फ बालों में मौजूद नेचुरल ऑइल खत्म कर देते हैं, बल्कि बालों को रूखा और दोमुंहा भी कर देते हैं। इसीलिए जब पार्टी जैसे अवसरों पर जाना हो, तभी हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करें। अगर आप ब्लो ड्राई अकसर इस्तेमाल करती हैं, तो साथ में अच्छी क्वाॅलिटी के हेअर स्प्रे का भी प्रयोग करें। इन सबके अलावा बालों पर हेअर सीरम भी लगाएं।

बालों पर लगाने के लिए हेअर सीरम 2 तरह के मिलते हैं, जिन्हें गीले या सूखे बालों में लगाया जा सकता है। शैंपू के बाद गीले बालों सीरम लगाएं और कंघा कर लें, जिससे यह आसानी से पूरे बालों पर अच्छी तरह से लग जाए। आप बालों पर कंघा करने के बाद हेअर सीरम हथेली पर ले कर भी पूरे बालों पर लगा सकती हैं। घर पर हेअर सीरम बनाने के लिए 10 बूंद रोजमेरी असेंशियल ऑइल को 100 मि.ली. पानी में मिलाएं। इसे अच्छी तरह हिलाएं और एअरटाइट बोतल में रखें। अपनी हथेली में कुछ बूंदें तैयार सीरम की डाल कर मलें और शैंपू के बाद बालों पर मल कर छोड़ दें। रोजमेरी ऑइल को 100 मि.ली. पानी में 5 बूंद डालें और अच्छी तरह हिलाएं।

होममेड सीरम

होममेड सीरम घर पर बनाने के लिए असेंशियल ऑइल का इस्तेमाल करें। फ्रेश एलोवेरा जैल किसी छोटी सी कटोरी में निकालें। दो छोटे चम्मच रोज वॉटर मिलाएं। इसे एअरटाइट बोतल में डाल कर फ्रिज में रखें। रोज इसकी 2 बूंद चेहरे पर लगाएं और इसके पूरी तरह जज्ब होने का इंतजार करें। अगर आपको मुंहासों की समस्या है, तो इसमें टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदें डालें। पांच बूंदें चंदन का तेल 100 मि.ली. रोज वॉटर में मिलाएं।

विटामिन ई सीरमः इस सीरम को रातभर चेहरे पर लगा कर रखें। आपको चाहिए विटामिन ई कैप्सूल, लोबान का तेल, बादाम का तेल, एलोवेरा जैल और एक कांच की बाेतल। एक साफ कटोरे में दो बड़े चम्मच स्पून प्रत्येक सामग्री लें और अच्छी तरह से मिलाएं। इसमें विटामिन ई के दो कैप्सूल्स तोड़ कर तेल निकालें और बाकी सामग्री में मिलाएं।

होममेड विटामिन सी सीरमः विटामिन सी पाउडर फिल्टर पानी में भिगोएं। इसमें एलोवेरा जैल और विटामिन ई ऑइल डाल कर मिक्स करें और फ्रिज में रखें। इसकी सिर्फ इतनी ही मात्रा में बनाएं कि आप 2 हफ्ते तक इस्तेमाल कर लें। फेस वॉश से चेहरे को धोएं और सोने से पहले इस सीरम से चेहरे की मालिश करें। इसकी मालिश तब तक करें, जब तक आपकी त्वचा इसे सोख ना ले। यह सीरम रातभर में त्वचा में सुधार लाएगा। यह जैल त्वचा से संबंधित समस्याअों जैसे सनबर्न, रैशेज, मुंहासे आदि से आराम दिलाता है। यह वास्तव में एक चमत्कारी जैल है, जो त्वचा की सभी समस्याअों को दूर करता है। बादाम का तेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और एक अच्छे मॉइश्चराइजर का काम करता है।