Wednesday 23 September 2020 04:42 PM IST : By Ruby Mohanty

बालों अौर त्वचा की खूबसूरती निखारेगा कैस्टर अॉइल

castor-oil-2

अरंडी के तेल से त्वचा अौर बालों के उपचार के बारे में कम ही लोगों को मालूम है। जानें इस तेल के बारे में कुछ खास बातें
कैस्टर अॉइल यानी अरंडी का तेल बालों को स्वस्थ रखने के लिए रामबाण है। यह बाकी तेलों की तुलना में मोटा अौर चिपचिपा होता है, पर बालों अौर त्वचा के लिए बहुत असरदार है। इसका असर बालों में एक या दो बार लगाने पर ही हो जाता है, क्योंकि इसमें मौजूद गुण बालों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालते हैं। कैस्टर अॉइल की कई वेराइटी हैं—पहला अॉर्गेनिक, दूसरा जमैकन ब्लैक कैस्टर अॉइल अौर तीसरा हाइड्रोजेनेटेड कैस्टर अॉइल। सामान्य बालों के लिए अॉर्गेनिक कैस्टर अॉइल अच्छा होता है। यह तेल बालों को नमी प्रदान करके उनकी ग्रोथ को बेहतर बनाता है।
कैस्टर अॉइल के इस्तेमाल से रूखे, उड़े-उड़े बाल संवर जाएंगे। कैस्टर अॉइल में मौजूद अोलिक अौर लिनोनिक जैसे केमिकल बालों में सुधार लाने का काम करते हैं। पॉल्यूशन अौर तनाव से जूझते बालों की दशा सुधरने लगती है।
अगर बाल दोमुंहे हैं, तो रोज रात को सोने से पहले बालों की जड़ों में अरंडी का तेल लगा कर सोएं। बालों के टूटने की वजह स्कैल्प का बहुत ज्यादा ड्राई होना है। इसमें एंटी वायरल, एंटी बैक्टीरियल अौर एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जिनसे स्कैल्प की कई तरह की परेशानी दूर हो सकती हैं अौर कुछ ही दिनों में बाल खूबसूरत दिखते हैं।
कैस्टर अॉइल के गुण
स्कैल्प में फॉलिकिलाइटिस की समस्या होती है, जो बालों के लिए बहुत नुकसानदेह है। इसकी वजह से बालों की जड़ांें में जलन होती है। कैस्टर अॉइल में जलन से लड़ने की जबर्दस्त क्षमता होती है। बाल लंबे, चमकदार अौर खूबसूरत होते है। कैस्टर में राइसीनोलिक एसिड भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों की जड़ाें में रक्तसंचार को बढ़ाने का काम करता है।
इस तेल का नियमित इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को 3 गुना तक बढ़ा सकता है। कैस्टर अॉइल में कम से कम 18 फैटी एसिड होते हैं, इसीलिए इसे एक बेहतरीन कंडीशनर माना जाता है। यह तेल बालों में कैराटिन ट्रीटमेंट जैसा इफेक्ट देता है अौर बालों को मजबूत बना कर दोमुंहे बालों से भी छुटकारा दिलाता है। 
कैस्टर अॉइल कंडीशनर ः  होममेड हेअर अॉइल बनाने के लिए बराबर मात्रा में सरसों का तेल, तिल का तेल, अरंडी का तेल, नारियल का तेल, बादाम का तेल अौर 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं अौर एक शीशी में डाल कर रखें। इसमें एक मुट्ठी मेथी दाना डालें। हफ्ते में एक बार इसे गुनगुना गरम करके बालों में लगाएं। अच्छी तरह से मालिश करें अौर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। तौलिए को खौलते पानी से निकाल कर निचोड़ लें अौर पूरे सिर को लपेट लें। तेल बालों की जड़ों तक पहुंचेगा अौर बालों की डीप कंडीशनिंग होगी। इसके बाद हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें। यह तेल मोटा होने की वजह से बालों से इतनी अासानी से नहीं छूटता, इसीलिए 2 बार शैंपू करने की जरूरत है।
कैस्टर अॉइल अौर एग पैक ः 1 छोटा चम्मच अरंडी का तेल व 2 अंडे मिक्स करके बालों की जड़ों में लगाएं। अाधे घंटे के बाद शैंपू से बाल धो लें। इससे बालों के तेजी से झड़ने की समस्या दूर होगी। कैस्टर अॉइल, शहद अौर अंडे का पैक भी असरदार है। यह बालों को घना बनाता है। कैस्टर अॉइल में बालों को मॉइश्चराइज करने के गुण होते हैं। यह स्कैल्प के पीएच बैलेंस को दुरुस्त करता है अौर हेअर फॉलिकल मजबूत होते हैं। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल अौर एंटी फंगल गुण स्कैल्प की हेल्थ को अच्छा रखते हैं। विटामिन ई की वजह से यह बालों के टेक्सचर को स्मूद रखता है।
कैस्टर अॉइल अौर बनाना पैक ः 1 छोटा चम्मच कैस्टर अॉइल, 2-3 बूंदें विटामिन ई अॉइल की, 3-4 बूंद शहद अौर एक पका केला लें। सभी चीजों को मैश करें अौर बालों में लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करने से बालों का टेक्सचर सुधरेगा।
कैस्टर अॉइल एंड कर्ड पैक ः 1 बड़ा चम्मच कैस्टर अॉइल, 1/2 कप दही, 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं अौर पूरे बालों पर लगा कर 1/2 घंटे के लिए छोड़ दें। बालों को हर्बल शैंपू से धोएं। बाल धोने के बाद सिल्की हो जाएंगे।
अाल्मंड कैस्टर अॉइल हेअर पैक ः 10 बादाम, 3 बड़े चम्मच कैस्टर अॉइल लें। मिक्सी में बादाम का पाउडर बनाएं। इसमें कैस्टर अॉइल मिला कर स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथ से 10 मिनट तक मसाज कर के कुछ समय के लिए छोड़ दें। फिर शैंपू से बाल धो लें। इसे हफ्ते में एक बार से ज्यादा इस्तेमाल ना करें।             

castor-oil-1

समय से पहले सफेद हुए बालों अौर त्वचा के लिए उपयोगी
कैस्टर अॉइल को नारियल के तेल में मिला कर लगाने पर असमय सफेद होते बालों की समस्या दूर होगी। कैस्टर अॉइल सिर्फ बालों के लिए नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटी अॉक्सीडेंट होने की वजह से यह फ्री रेडिकल्स बनने से रोकता है। एंटी बैक्टीरियल गुण होने से इससे एक्ने से लड़ने में मदद मिलती है। यह अांखों के नीचे की सूजन को दूर करता है। सूखे होंठों की नमी लौट अाती है। सनबर्न भी कैस्टर अॉइल से दूर होता है। यह पूरी तरह से त्वचा को स्वस्थ रखता है। इसे हमेशा शाम को चेहरे पर लगाएं। फिंगर टिप से चेहरे पर लगाएं अौर हल्के हाथ से मालिश करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें। रुई को गीला करके निचोड़ दें अौर चेहरा साफ करें। चेहरा धो कर हाथों से थपथपा कर सुखा लें। अंत में चेहरे पर क्रीम लगाएं। हाथों की झुर्रियों को दूर करने के लिए दही में मिक्स करके कैस्टर अॉइल लगाएं। हल्का सूखने पर धो लें।